Dhanbad News : करमाटांड़ पंचायत के आमटांड़ टोला के मोहन सोरेन का खपरैल घर बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. मलबे में दबकर गृहस्वामी मोहन सोरेन एवं पुत्री लक्ष्मी कुमारी (14) घायल हो गये.य दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाया गया. जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से शनिवार की सुबह मोहन सोरेन का मिट्टी का घर अचानक ढह गया. मौके पर घर में बैठा मोहन सोरेन एवं पुत्री लक्ष्मी मलबे की चपेट में आ गये. सूचना मिलते ही सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो करमाटांड़ पहुंचे और पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बीडीओ से आपदा प्रबंधन की ओर से क्षतिपूर्ति दिलाने का निर्देश दिया. उनके साथ झामुमो के युवा नेता व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू भी थे. इस दौरान विधायक कुशबेड़िया निवासी आनंद टुडू क यहां भी गये और नुकसान का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है