बारिश का पानी निकालने को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गयी. इस घटना में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बंगलाटांड़ बस्ती निवासी एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों में सरजू महतो, उनकी पत्नी सोनिया देवी, बेटा परमेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, बेटी चंपा कुमारी समेत अन्य शामिल है. सभी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सरजू महतो ने बताया कि चचेरे भाई के साथ जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. उक्त जमीन घर के पीछे है. लगातार हो रही बारिश की वजह से घर के पीछे भारी जलजमाव हो गया था. बारिश का पानी उनके मिट्टी के घर में प्रवेश कर रहा था. गुरुवार को बेटा परमेश्वर महतो पानी निकालने को लेकर घर के पीछे गया हुआ था. इसी बात को लेकर उनके चचेरे भाई गोपाल प्रसाद साव, चांदो देवी, निर्मल महतो समेत अन्य पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. सभी लाठी-डंडे से लैस थे. उन्होंने लाठी-डंडे से वार कर सभी को घायल कर दिया. किसी तरह जान बचाकर सभी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. मारपीट की घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने सरायढेला थाने को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है