केंदुआ.
गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के गोंदूडीह पुराना शिव मंदिर के पास सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इसमें तीन लोग शंभू यादव, प्रदीप यादव, मदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं करीब आधा दर्जन आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने, सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए ओपी में आवेदन दिया. एक पक्ष के प्रदीप यादव ने अपनी शिकायत में लिखा है कि कुछ माह पूर्व रास्ते को लेकर शंभू यादव जमीन विवाद हुआ था. इसमें समझौता हो गया था. लेकिन मनमुटाव को लेकर सोमवार की सुबह मारपीट हो गयी. शंभू यादव एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस बीच 40 हजार रुपये, एक सोने की चेन छीन ली. वहीं दूसरे पक्ष के शंभू यादव ने ईंट, पत्थर, धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर देने व सोने की चेन छीनने का आरोप प्रदीप यादव समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है