Dhanbad News : बस्ताकोला में रविवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव है. मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने संगीता देवी को डंडा व रड से प्रहार कर सिर फोड़ दिया, जिसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों ने झरिया थाना में शिकायत की है. प्रथम पक्ष के शिपुल यादव ने तो दूसरे पक्ष के राजीव कुमार ने शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है