Dhanbad News : पिछले दिनों शराब दुकानों के हैंडओवर और टेकओवर के दौरान मनियाडीह स्थित शराब दुकान में सात लाख से अधिक राशि के गबन के मामले का उजागर होने के बाद गुरुवार को आरके कंपनी मैन पावर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के जिला समन्वयक ऋषिकेश कुमार सिंह, नवागढ, बरोरा ने मनियाडीह के बबलू दत्ता के खिलाफ सात लाख, 35 हजार 470 रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर साजिद हुसैन ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बबलू दत्ता दुकान का सेल्समैन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है