24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : वासेपुर फायरिंग मामला में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज, एक को पुलिस ने भेजा जेल

फायरिंग की नहीं हुई पुष्टि, रंगदारी का मामला आया सामने

बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में शनिवार की शाम कलाम कुरैशी के बेटा जुम्मन कुरैशी और गैंगस्टर फहीम खान (जेल में बंद) के नाबालिग रिश्तेदार के बीच रंगदारी को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बैंकमोड़ पुलिस ने जुम्मन कुरैशी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. कलाम कुरैशी की पत्नी नासरीन खातून ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने घर में थी. फहीम खान के दो नाबालिग रिश्तेदार, फरान खान उर्फ कैफ, काला सोनू, आमीस खान, प्रिंस खान व बोतु आये और घर में घुस कर रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर धमकी दी और गोली चलायी. वहीं दूसरी तरफ से मो अदलिप फारुक उर्फ सानू खान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने जुम्मन कुरैशी व मांटी कुरैशी, अमान खान उर्फ नानू के विरुद्ध आरा मोड़ के दुकानदोरा को डरा धमका कर रंगदारी मांगने, धमकी देने व अपने नाबालिग बेटा पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करने पहुंचे, तो उन्हीं लोगों ने बताया कि फायरिंग हुई है. दोनों गोली को बरामद करवाया. गोली की जांच की गयी, तो पिस्टल के पिन के निशान तक नहीं मिले. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि किसी ने भी गोली चलने का आवाज नहीं सुनी. वहीं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच में भी गोली चलने का फुटेज नहीं मिला. फिर भी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

पहले से चल रहा विवाद :

पुलिस ने बताया कि रंगदारी का मामला सामने आया है. आरा मोड़ में लगने वाली दुकान और ठेला वालाें से कलाम कुरैशी का बेटा रंगदारी मांगता था. कुछ लोग उसे रंगदारी देते भी थे, लेकिन जब इसकी जानकारी सानू खान के बेटा को हुई, तो उसने जुम्मन के साथ मारपीट की. उसी विवाद को लेकर शनिवार को जमकर दोनों तरफ से मारपीट हुई. वहीं वहां के लोगों ने बताया कि आरा मोड़ में पिछले कई माह से गेसिंग चल रही है. हो सकता है कि उसके लिए भी मारपीट की घटना हुई हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel