Dhanbad News: धनबाद के सांसद ढुलू महतो शनिवार की शाम मैथन में बन रहे आइआइटी आइएसएम एक्सटेंशन सेंटर के विस्थापितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि जितने लोग आइआइटी आइएसएम के निर्माण में विस्थापित हो रहे हैं, उन्हें पहले प्रशासन पुनर्वास दे, फिर उनलोगों का आवास तोड़ा जाये. विस्थापितों ने सांसद को बताया कि आइएसएम द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया है. तत्काल जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है. इस पर सांसद ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त से वार्ता कर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, अमर साव, दीपा दास, दीनबंधु महतो, डबलू बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है