धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आइएसएम के पास शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग फूड सेफ्टी व एनसीडी सेल की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दुकानों से बड़ी संख्या में विदेशी सिगार, सिगरेट, गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाला चिलम, फ्लेवर्ड तंबाकू समेत अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किये हैं. फूड सेफ्टी व एनसीडी सेल की टीम शुक्रवार की दाेपहर लगभग एक बजे आइएसएम के पास पहुंची. टीम में शामिल अधिकारियों ने खाने-पीने की दुकानों के साथ पान-मसाला, तंबाकू की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद भी जब्त किये गये. बाद में जब्त सामानों को नष्ट कर दिया गया. टीम का नेतृत्व फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार कर रहे थे. एनसीडी की ओर से लालदेव महतो व राहुल कुमार टीम में शामिल थे.फूड लाइसेंस के बिना चल रही थी खाने-पीने की दुकानें
छापेमारी के दौरान आइएसएम के पास चल रही खाने-पीने की दुकानें बिना फूड लाइसेंस के संचालित मिली. सिर्फ शाही दरबार नामक होटल के पास फूड लाइसेंस मिला. वहीं लगभग सभी दुकानों में गंदगी का अंबार लगा था. इसे लेकर सभी दुकानों को फूड सेफ्टी विभाग द्वारा नोटिस दिया गया. अगले 14 दिन के अंदर सभी को फूड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. इस दौरान टीम ने खाने-पीने की दुकानों से फूड सैंपल भी जब्त किये.
हुक्का बार पर भी होगी कार्रवाई
फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि झारखंड में हुक्का बार व सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पाद का सेवन को लेकर पूर्ण प्रतिबंध है. जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना है. इसके बाद जिले में संचालित हुक्का बार व सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है