Dhanbad News : गोमो आरपीएफ ने लोहा चोरी के चार आरोपियों को बुधवार की दोपहर राजाबेड़ा स्टेशन के निकट झाड़ियों से माल उठाने के दौरान पकड़ा. गुरुवार को चारों को न्यायालय भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट गोमो क्षेत्र अंतर्गत राजाबेड़ा स्टेशन के निकट झाड़ी में रेल पटरी के टुकड़े रखे हुए थे.आरपीएफ ने घटनास्थल से गैस सिलिंडर तथा कटर भी बरामद किया. एक मालवाहक वाहन मैक्स पिकअप को भी जब्त किया. आरोपियों ने अपना नाम अनिल शर्मा (49) डीएवी स्कूल के बगल में भंडारीदह, पंकज कुमार (30) तेनुघाट-01 नंबर, धीरज कसेरा उर्फ धर्मेन्द्र कुमार (45) फुसरो करगली गेट तथा गोपाल विश्वकर्मा (43) पिपरा तालाब फुसरो बताया है. आरोपियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, मो साकिब आलम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है