Dhanbad News: थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी के पास बुधवार अपराह्न तीन बजे चार वाहन एक दूसरे से टकरा गये. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना कोलकाता लेन में घटी. कार में नौ लोग सवार थे. एक्सीडेंट के तुरंत बाद गोविंदपुर पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी लोगों को कार से बाहर निकाला. हादसे में संतन भारती की मौत हो गयी. आठ घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. घायलों में कार पर सवार चालक छोटू, दिनेश भारती, प्रवेश पासवान, गौतम पासवान, दुआरी भारती, माथुर भारती, रामपाल व राजेश भारती प्रतापपुर, चतरा के रहनेवाले हैं. ये लोग मजदूरी करने कोलकाता जा रहे थे. सभी केबल बिछाने की मशीन पर काम करते हैं.
पिकअप वैन के अचानक ब्रेक लगाने पर घटी घटना :
बताया जाता है कि घटना उस समय हुई, जब आगे चल रहे पिकअप वैन ने जोरदार ब्रेक लगाया. इस पर पिकअप वैन के ठीक पीछे चल रही कार वैन को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गयी. यह देख कार के पीछे आ रहा टैंकर धीमा हो गया, लेकिन ठीक उसके पीछे आ रहा ट्रक टैंकर से टकरा गया और टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप वैन कार के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोग अथक प्रयास कर रहे थे. लेकिन कार टैंकर एवं पिकअप वैन के बीच बुरी तरह फंस गयी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रुस्तम अली घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य चलाया. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार के ऊपर से पिकअप वैन को हटाया गया. इसके बाद सब्बल से कार को तोड़कर सभी नौ लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी को एसएनएमएमसीएच भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है