Dhanbad News: धनबाद मंडल कारा में बंद गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोडवीन व बंटी खान के वार्ड से जब्त मोबाइल से कई राज खुलने की उम्मीद है. पुलिस जब्त तीनों मोबाइल को रांची एफएसएल भेजने की तैयारी में है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल जब्त करने के बाद से अभी तक एक भी कॉल नहीं आया, जबकि तीनों मोबाइल लॉक है और उसका लॉक का पैटर्न खोलने के चक्कर में कही, पूरा मोबाइल फॉर्मेट न हो जाये, इसके लिए मोबाइल फोन को, एफएसएल रांची भेजा जायेगा. जहां जाने के बाद मोबाइल का लॉक खुलेगा और उसके बाद मोबाइल से कई तरह की जानकारी पुलिस को मिलेगी.
आम व्यक्ति के आधार से लिया गया सिम :
पुलिस सिम नंबर के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की जुगत लगा रही थी, लेकिन जब पुलिस ने तीनों सिम कार्ड की जांच की तो किसी आम व्यक्ति के नाम पर सिम लिया गया है और उन लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है कि उनके आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफएसएल से मोबाइल का लॉक खुल जाने के बाद कई तरह की जानकारी मिलेगी. उसके बाद वाह्टएप पर किन किन लोगों से बातचीत की गयी और किसका नंबर उस मोबाइल में है . इन सभी की जानकारी पुलिस मिलेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रिमांड पर लेने की तैयारी :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोडवीन खान, बंटी खान के अलावा अन्य एक आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी है. उम्मीद लगायी जा रही है कि पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ करेगी, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.10 मार्च को हुई थी छापामारी :
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने 10 मार्च की रात धनबाद मंडल कारा में छापामारी की थी. छापामारी के दौरान पुलिस ने बंटी – गोडवीन खान के वार्ड से तीन मोबाइल फोन, चार्जर, एयर बर्ड सहित अन्य सामान जब्त किया था और उसके बाद मजिस्ट्रेट के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है