24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आपणों घर परिसर में हुई गंगा आरती

सोमवार की शाम आपणों घर सोसायटी में बनारस का दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर गंगा आरती की गयी. यहां आयी बनारस की 12 सदस्यीय टीम ने गंगा आरती की.

धनबाद.

सोमवार की शाम आपणों घर सोसायटी में बनारस का दशाश्वमेध घाट उतर आया. यहां बनारस की 12 सदस्यीय टीम ने गंगा आरती करने के लिए दीये की लौ जलायी. शंखनाद, भेरी, मृदंग, घंटे आदि वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच यहां बनारस की शिव महाआरती के तर्ज पर मां गंगा की स्तुति की गयी.

सोसाइटी के परिसर में बनाया गया था गंगा घाट

कार्यक्रम स्थल पर बहुत बड़ा गंगा घाट बनाया गया था. वहीं भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गयी थी. असंख्य जलते दीपों से परिसर मनमोहक बन गया. गंगा आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर हर गंगे… हर हर महादेव के जयघोष से परिसर गूंज उठा. वहीं शिव तांडव स्तोत्र पर अविस्मरणीय तांडव नृत्य कर बनारसी टीम ने समां बांध दिया. मौके पर आपणो घर के निदेशक प्रदीप देवरालिया ने अतिथियों का स्वागत किया. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय विशेष रूप से उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में जयप्रकाश देवरालिया, विमला देवी देवरलिया, साधना देवरालिया, किशोर साह, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनूप डालमिया, संजय केडिया, विकास अग्रवाल, सुरेंद्र कनोडिया, संदीप सांवरिया, बबलू केजरीवाल, बुलबुल केजरीवाल, चंदन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिव राउत, प्रमोद अग्रवाल, अरुण सिंह, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र पिलानिया, मोहित बंसल, विनोद शर्मा आदि सक्रिय रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel