24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: राजकमल में गतका कोच व रेफरी सेमिनार का आयोजन

Dhanbad News: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विभिन्न जिलों के 35 गतकाबाज सम्मानित

Dhanbad News: भारतीय गतका महासंघ के महासचिव सरदार बलजिंदर सिंह तुर के नेतृत्व में गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से सोमवार को धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर एवं होटल पोद्दार रेजेंसी में कोच एवं रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के 18 जिलों से 60 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. सरदार बलजिंदर सिंह तुर ने अलग अलग सत्र में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. पूर्वाह्न में प्रथम सत्र का आयोजन राजकमल में किया गया. इसमें प्रतिभागियों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ गतका के नये तकनीकों की जानकारी दी गयी. दूसरे सत्र में गतका के इतिहास, खेल मैदान, नियम कानून की जानकारी दी गयी.

प्रतिभागियों को गतका के बारीकियों के बारे में बताया

तीसरे सत्र में प्रतिभागियों को गतका का अभ्यास व निर्णय देने की बारीकियों के बारे में बताया गया. साथ ही, प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया. समापन समारोह होटल पोद्दार रिजेंसी में हुआ. यहां कई राष्ट्रीय पदक विजेताओं ने गतका का शानदार प्रदर्शन किया. इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभिन्न जिलों के 35 गतकाबाजों को राष्ट्रीय महासचिव के साथ गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष केशव कुमार हारोदिया, सचिव विद्या, धनबाद गतका संघ के अध्यक्ष बसंत हेलीवाल, सचिव रोहित प्रसाद, समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल, वेद केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, चेतन तुलस्यान ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इन्होंने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सोमनाथ चौहान, प्रेम बाउरी ( धनबाद), उपेंद्र अग्रवाल (हजारीबाग ), विकास केशरी (चतरा ), अमित सिंह ( लोहरदग्गा ), अजय कांत (गढवा), दिलीप कुमार (कोडरमा), विरेंद्र वर्मा (रांची), राजीव कुमार सिंह (बोकारो ), संजय रजवार (रामगढ), अमरेश मेहता (पलामू) आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel