27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों में छात्रों की तीसरी पसंद है जीएन कॉलेज

चांसलर पोर्टल पर जारी किया गया है आंकड़ा

राज्य भर में संचालित अल्पसंख्यक कॉलेजों में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित गुरुनानक कॉलेज छात्रों की पसंद के मामले में तीसरे स्थान पर है. गुरुनानक कॉलेज धनबाद यूजी कोर्स में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों के मामले पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है.यहां नामांकन के लिए 1657 आवेदन आये हैं. गुरुनानक कॉलेज से आगे रांची विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची और गॉसनर कॉलेज रांची है. यूजी (सत्र 2025-28/29) में नामांकन के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में 7358 आवेदन आयें हैं. जबकि गॉसनर कॉलेज में 4248 आवेदन आये हैं. इस सूची में विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन संचालित नौ कॉलेज शामिल हैं. गुरुनानक कॉलेज धनबाद के लिए यह उपलब्धि इस लिए भी मायने रखता है क्योंकि यहां केवल आर्ट्स और कॉमर्स के साथ दो वोकेशनल विषयों की पढ़ाई होती है. सूची में शामिल अन्य कॉलेजों में मौलाना आजाद कॉलेज -रांची में 105, पीवीएइएम कॉलेज चैनपुर गुमला 51, सेंट जोसेफ कॉलेज तोरपा 357, योगदा सत्संग महविद्यालय रांची 981, करीम कॉलेज जमशेदपुर में नामांकन के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आज जारी होगी चयनित छात्रों की सूची

बीबीएमकेयू के अंतर्गत धनबाद व बोकारो जिले के 23 संबद्ध कॉलेजों में यूजी सत्र (2025-28/29) में नामांकन के लिए चयनित सभी वैध छात्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी जायेगी. इसके साथ ही कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel