Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ स्थित मंगरीहाट के पास भुइयां पट्टी में बुधवार को अचानक जमीन धंसने से इलाके में हड़कंप मच गया. लगभग 500 की आबादी वाले इस टोले में हराधन भुइयां के आवास के पास तीन फीट चौड़ा व करीब 35 फीट गहरा गोफ बन गया. उसमें पानी लबालब भर गया है. अचानक हुई इस घटना के बाद भयभीत होकर हराधन भुइयां ने अपने परिजनों और जरूरी सामान के साथ पास के रिश्तेदार के घर में शरण ली है. जानकारी के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे. मुखिया दिलीप विश्वकर्मा ने तुरंत बीसीसीएल के एएमपी कोलियरी प्रबंधन को घटना की जानकारी दी. बीसीसीएल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. एएमपी कोलियरी के पीओ काजल सरकार ने बताया कि गोफ की सूचना मिलते ही अधिकारियों को स्थल पर भेजा गया है. निरीक्षण के आधार पर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है