Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच कोल डिपो में कांटा कराकर ई ऑक्शन का कोयला उठाव करने जा रहे डीओ ट्रकों को शनिवार को पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थकों (जमसं बच्चा गुट) ने भौंरा न्यू क्वार्टर हनुमान मंदिर के पास रोक दिया और प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना पाकर भौंरा ओपी पुलिस ने पहुंचकर समर्थकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.
पूर्व व्यवस्था के तहत काम करने गये थे मजदूर : शिव प्रकाश सिंह
इस संबंध में जमसं बच्चा गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले भी डीओ कोयला की लोडिंग की जाती थी, जिसमें 10 गाड़ी जमसं समर्थित मजदूरों को लोडिंग करने को दिया गया था. अब करीब एक वर्ष बाद पुन: डीओ एलॉटमेंट आया, तो संघ के जुड़े मजदूर लोडिंग करने पहुंचे, तो पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव व उनके समर्थकों ने भगा दिया. उसकी शिकायत क्षेत्र के महाप्रबंधक से की गयी है. प्रतिलिपि भौंरा ओपी प्रभारी को भी दी गयी है. कहा कि वर्ष 2023 में प्रबंधन व संघ के बीच उक्त पैसला हुआ था. कहा कि प्रबंधन पूर्व की व्यवस्था के तहत संघ के मजदूरों को लोडिंग कार्य दे, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर पूर्व पार्षद चंदन महतो, भोला सिंह, मनंजय सिंह, हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, अमजद, जोगिंद्र महतो आदि थे.
मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद : शिव कुमार यादव
इस संबंध में पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव ने कहा कि जमसं बच्चा गुट के कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है. कोई मजदूर गाड़ी लोड करने डिपो नहीं आया था. मजदूरों को भगाने की बात सरासर गलत व निराधार है. बीसीसीएल प्रबंधन व प्रशासन माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करे.
कोयला उठाव करने आये दो डीओ ट्रक एमटी आउट हुए
एरिया सेल्स ऑफिसर हिमांशु टिटोरिया ने बताया कि कोयला उठाव के लिए दो डीओ ट्रक पहुंचे थे. लेकिन एमटी आउट कर दिया गया. ई-ऑक्शन का कोयला उठाव नहीं होने से कंपनी को क्षति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है