23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: धनबाद के मरीजों के लिए खुशखबरी! सदर अस्पताल में 100 से अधिक तरह के करा सकेंगे ब्लड टेस्ट

Good News: धनबाद के मरीजों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही सदर अस्पताल में सौ से अधिक ब्लड टेस्ट की सुविधाएं मिलने लगेंगी. खून जांच के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हेमोटोलाइजर और सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन अस्पताल में इंस्टॉल की गयी है. रीएजेंट समेत केमिकल की खरीदारी प्रक्रिया शुरू की गयी है. पहली बार सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में मरीजों को खून जांच को लेकर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Good News: धनबाद-कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में जल्द ही मरीजों को सौ से अधिक तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके लिए अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में हेमोटोलाइजर व सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अस्पताल के पैथोलॉजी में खून (रक्त) जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इन मशीनों के माध्यम से कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी), लीवर फंक्शनिंग टेस्ट (एलएफटी), किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी) समेत बायोकेमिस्ट्री से संबंधित सभी रक्त सैंपलों की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. सदर अस्पताल के खुले लगभग आठ वर्ष हो चुके हैं. मशीनों के अभाव में अस्पताल में सीमित खून जांच की सुविधा मिल रही है.

ब्लड टेस्ट के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर


वर्तमान में सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में रक्त जांच की सुगर, थायरॉयड, ट्रुनेट, ब्लड ग्रुप, मलेरिया समेत सीमित रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में अन्य तरह की रक्त जांच के लिए मरीजों को बाहरी केंद्र में जाना पड़ता है. नई व्यवस्था के तहत अस्पताल में विभिन्न तरह की रक्त जांच की संख्या बढ़ने पर मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रीएजेंट व केमिकल की खरीदारी शुरू


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में विभिन्न तरह की रक्त जांच सुविधा शुरू करने के लिए रीएजेंट व केमिकल की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों के अनुसार विभिन्न तरह के रक्त सैंपलों की जांच के लिए कई तरह के रीएजेंट की खरीदारी हो चुकी है. जल्द ही अन्य केमिकल भी मिलेंगे. रीएजेंट व केमिकल के पहुंचते ही पैथोलॉजी में रक्त सैंपलों की जांच की सुविधा शुरू कर दी जायेगी.

एक घंटे में 600 मरीजों की होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को लाभ होगा. इस मशीन के जरिए जांच की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और सटीक परिणाम भी मिलेंगे. मशीन के माध्यम से एक घंटे में 600 मरीजों की जांच संभव होगी. इससे मरीजों को जांच रिपोर्ट जल्द मिलेगी.

अस्पताल में कई तरह की होगी रक्त जांच


पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी), रक्त कोशिका विश्लेषण, रक्त विकारों का निदान, रक्त जैव रसायन परीक्षण, ग्लूकोज, क्रिएटिनिन, यूरिया, लीवर एंजाइम टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट परीक्षण, यूरिक एसिड, यूरिया फोसफोरस टेस्ट, यूरिया नाइट्रोजन, हिमोग्लोबिन ए वन सी, एस्पार्टेट एमिनोट्रांसफरेज (एएसटी), एलनिन एमिनोट्रांसफरेज (एएलटी), बिलीरुबिन, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, एचडीएल (हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन), एलडीएल (लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन), इलेक्ट्रोलाइट्स, सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड, हार्मोन जांच समेत अन्य.

खून जांच के लिए नहीं जाना होगा बाहर-सीएस

सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में हेमोटोलाइजर व सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया है. रीएजेंट व केमिकल की खरीद की प्रक्रिया चल रही है. इस माह अस्पताल के पैथोलॉजी में विभिन्न तरह की रक्त जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. रक्त जांच के लिए मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड में बाबा का दर्शन होगा आसान, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel