Dhanbad News : चिरकुंडा के अशोक केमिकल्स के मालिक अशोक गाडयान से कच्चा माल आपूर्ति की बात कह लगभग साढ़े 16 लाख रुपए ठगी करने वाला मुख्य आरोपी तमिलनाडु निवासी गोपी वेलु को शनिवार को धनबाद जेल भेज दिया गया. चिरकुंडा पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी वेलु को 29 जुलाई को तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिला के अरनी थाना क्षेत्र से फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया गया था और ट्रांजिट रिमांड पर लाया था. मुख्य आरोपी गोपी वेलु अंतरप्रांतीय ठग है और उत्तर भारत के राज्यों को टारगेट करता है. इस घटना से पूर्व चौधरी वर्कशॉप अपर बाजार रांची के मालिक राजेश चौधरी ने 20 जनवरी को सीजीएम रांची में लगभग साढ़े छह लाख रुपए ठगी किये जाने संबंधित शिकायत उस पर दर्ज करायी थी. न्यायालय के आदेश पर छह फरवरी को रांची के कोतवाली थाना में गोपी वेलु व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें अबतक वह फरार चल रहा था. चिरकुंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना रांची की पुलिस भी आरोपी को रिमांड पर लेगी. सूत्रों के अनुसार अमरावती महाराष्ट्र के गोपाल अग्रवाल से भी दो लाख रुपए ठगी करने का आरोप गोपी वेलु पर है. सूत्रों का कहना है गोपी वेलु छत्तीसगढ़ के रायपुर, दिल्ली, पंजाब व अन्य राज्यों में भी कच्चा माल आपूर्ति करने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है