24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं सीएम हेमंत सोरेन ने बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को धनबाद में झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उच्च शिक्षा में झारखंड की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इसमें सुधार की जरूरत है.

धनबाद, संजीव झा-झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को धनबाद पहुंचे और झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उच्च शिक्षा (हायर एजुकेशन) में झारखंड की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इसमें सुधार की जरूरत है. यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री नहीं बांटे, बल्कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने. जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) यहां की यूनिवर्सिटी में खाली पदों को भरने में तेजी लाए. राज्य सरकार भी इस विषय पर नजर रखे. वे बतौर कुलाधिपति की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उच्च शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत हैं.

बिनोद बाबू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिनोद बाबू झारखंड के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे. जब तक यह राज्य है तब तक बिनोद बाबू रहेंगे. उनके योगदान का भुलाया नहीं जा सकता. उनके प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने से वह अभिभूत हैं. यहां के लोगों और छात्रों को इनसे प्रेरणा मिलती रहेगी. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में गरज के साथ जोरदार बारिश, सुहाना हुआ मौसम

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बदलाव का दिख रहा परिणाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चाहे प्राथमिक शिक्षा हो या माध्यमिक अथवा उच्च शिक्षा. राज्य सरकार ने काफी कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव किए हैं, उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सीमित संसाधनों के बीच इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही कई और बदलाव करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि और उसकी कमियों को दूर करने का प्रयास निरंतर जारी है.

ये भी पढ़ें: Babulal Marandi: झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- अन्नदाताओं के साथ किया धोखा

मौके पर ये थे उपस्थित

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक अरूप चटर्जी, विधायक चंद्रदेव महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक उमाकांत रजक, विधायक जयमंगल सिंह, विधायक शत्रुघ्न महतो , विधायक जयराम महतो, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के सिंह और जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक तथा विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station: खूंटी के गोविंदपुर स्टेशन की बदली तस्वीर, 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel