उपायुक्त के आदेश के बाद भी बरमसिया फ्लाइओवर की गार्डवाल की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका. शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने रेलवे और सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) को तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. यहां तीनों ओर से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. नतीजा, भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है.
सुबह से देर रात तक लगा रहा लंबा जाम :
सोमवार को स्कूल और कार्यालय खुलने के कारण बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर सुबह से ही यातायात का दबाव बना रहा. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी कि एंबुलेंस और स्कूल बस घंटों जाम में फंस गयेृ. बैंकमोड़, हीरापुर, सरायढेला, बरमसिया और भूली की ओर जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक जाम की स्थिति बनी रही.एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज, नहीं मिला रास्ता :
एक एंबुलेंस में गंभीर मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाया जा रहा था. फ्लाईओवर पर जाम के कारण रास्ता नहीं मिल पा रहा था, दूसरी ओर मरीज तड़प रहा था. मरीज के परिजनों ने बताया कि वाहन के फंसने से उसकी हालत और बिगड़ गयी. यह स्थिति आम लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रही है.व्याकुल हो गये जाम में फंसे बच्चे :
जाम की वजह से स्कूल बस से विद्यालय जा रहे बच्चे काफी परेशान हो गये. वह देर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचे. वहीं दफ्तर जाने वाले कर्मचारी भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. यात्रियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा.आरसीडी के अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण :
इधर, आरसीडी के अधीक्षण अभियंता श्रीकांत सिंह ने सोमवार को बरमसिया ओवरब्रिज पहुंचकर गार्डवाल व एप्रोच रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद को आवश्यक निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गार्डवाल निर्माण की जिम्मेदारी रेलवे की है और इसके पूरा होते ही एप्रोच रोड का काम शुरू किया जायेगा. रेलवे को पत्र भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है