मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात उपायुक्त आदित्य रंजन ने तत्परता दिखाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सौम्या कुमारी को शीघ्र कान की मशीन उपलब्ध करायी जाये. निर्देशों के अनुरूप समाज कल्याण विभाग की टीम शुक्रवार को उक्त बच्ची के घर जाकर उसे कान की मशीन दी. इतना ही नहीं, उपायुक्त ने बच्ची की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के रिसोर्स टीचर को सौम्या के घर जाकर पढ़ाने का निर्देश भी दिया है. सौम्या के माता-पिता ने झारखंड सरकार व विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्वीट के कुछ ही घंटों में कार्रवाई हुई, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची को झारखंड सरकार की ओर से सर्वजन पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित रहीं. बता दें कि तोपचांची प्रखंड के खरियो बस्ती निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी ने अपनी 13 वर्षीय दिव्यांग पुत्री सौम्या कुमारी के लिए कान की मशीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्स पर ट्विटर के माध्यम से गुहार लगायी थी. मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन को अविलंब संज्ञान लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है