Dhanbad News: जिले में रविवार को सुबह की शुरुआत बादलों के बीच हुई है. दिन भर बादलों के बीच धूप खिली रही. दोपहर में धूप असहनीय हो गयी. दोपहर तीन बजे से आसमान में बादल छाने लगे. शाम चार बजे से अचानक से तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गयी. बारिश के दौरान हल्की धूप भी खिली रही. 4.20 बजे बारिश थमने के बाद आसमान में बादल रहा. बारिश के बाद चल रही हवा के कारण मौसम में हल्की ठंड का अहसास होता रहा.
27.4 डिग्री रहा तापमान :
मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज की गयी है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रही है. न्यूनतम तापमान कम होने के कारण रात में हल्की नमी महसूस की जा रही है.आज से साफ होगा मौसम :
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से मौसम साफ होना शुरू होगा. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है