जिले में बादलों के आने का दौर जारी है. इसके मजबूत होने पर कहीं झमाझम, तो कहीं हल्की बारिश हुई. सोमवार की सुबह मौसम साफ रहा है. दोपहर 10 बजे के बाद बादलों के आने का दौर शुरू हो गया. दोपहर 12.30 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ. वहीं दोपहर 2.30 बजे फिर से बादल आये और बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री किया गया.
आज भी बारिश के आसार :
मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग की माने तो गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, विदर्भ के बचे हुए हिस्सों, अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों और उसके बाद के दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग ने 18 व 19 जून तो भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है