Dhanbad News: कांको-धनबाद आठ लेन पर शक्ति चौक गोलाई के समीप रविवार की देर शाम हाइवा ने कार जेएच 09 एवी 1950 में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार में सवार एक महिला घायल हो गयी जबकि उसमें सवार अन्य लोग व बच्चे बाल-बाल बचे. कार का एयर बैग खुलने से उसमें सवार लोगों की जान बची गयी. घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक हाइवा को लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर तेतुलमारी पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. कार में सवार लोग देवघर चितरा से बोकारो जा रहे थे. वहीं दोपहर शक्ति चौक के समीप एक बाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इससे बाइक सवार जख्मी हो गया. लोगों ने उसे इलाज के लिए धनबाद भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है