Dhanbad News: मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में रविवार को ब्लास्टिंग से अंगारपथरा ग्राउंड के पास एक घर गिर गया. वहीं घर के पास खड़ा मो शमीम का टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय बारिश हो रही थी. इससे लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. बताया जाता है कि बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यस्थल पर ब्लास्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान अंगारपथरा ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक घर तेज आवाज से भरभरा कर गिर गया. घर के पास खड़ा मो शमीम अंसारी का टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद लोग घरों को छोड़ कर भागने लगे. लोगों ने कहा कि शमीम अंसारी टोटो चला कर अपने परिवार का गुजारा चलाता है. टोटो क्षतिग्रस्त होने से उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है