Dhanbad News : सीपीआइएमएल की ओर से बिरसा मैदान में हूल दिवस मनाया गया. पूर्व विधायक आनंद महतो ने सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया. कहा कि हूल दिवस आदिवासियों के शौर्य व बलिदान की गौरव गाथा है. कहा कि आज भी हमलोग पूर्ण रूप से आजाद नहीं हैं. इस अवसर पर विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि आज जब संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले तेज हो रहे हैं. आम लोगों की आवाज दबायी जा रही है, ऐसे समय में हूल दिवस की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. मौके पर डाॅ हेडलाल टुडू, सुरेश प्रसाद, अंबुज कुमार मंडल, विमल कुमार रवानी, सहदेव सिंह, राजीव मुखर्जी आदि थे.
जनवादी महिला समिति :
वहीं दूसरी तरह जनवादी महिला समिति व ज्ञान विज्ञान समिति ने रांगामाटी में हूल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की. अध्यक्षता रानी मिश्रा और संचालन ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव भोलानाथ राम ने किया. मुख्य वक्ता डाॅ काशीनाथ चटर्जी थे. मौके पर हेमंत कुमार जायसवाल, संतोष कुमार महतो, रवि सिंह, उपासी महताइन, सविता देवी, गौतम प्रसाद ने भी विचार रखे.सिदो-कान्हू सेवा दल
: सिंदरी सिदो-कान्हू सेवा दल के सौजन्य से हूल दिवस का आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो थे. इस अवसर पर नुनूलाल टुडू, लोगेन हेंब्रम, कामेश्वर सिंह, वेद प्रकाश ओझा, अंबुज मंडल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है