23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की मौत मामले में सौतन पर लगाया हत्या का आरोप

पटना के फतुहा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी रंजना रंजन (38 वर्ष) ने अपने पति राकेश रंजन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सौतन पर हत्या का आरोप लगाया है.

धनबाद.

पटना जिला (बिहार) के फतुहा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी रंजना रंजन (38 वर्ष) ने अपने पति राकेश रंजन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सौतन पर हत्या का आरोप लगाया है. फतुहा थाना में दर्ज कराये बयान में रंजना ने कहा कि राकेश रंजन की दूसरी पत्नी गीता रानी ने उन्हें आयरन से जलाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी. इस मामले में फतुहा थाना में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गयी और धनबाद थाना को भेज दिया गया. इसके आधार पर धनबाद थाना प्राथमिकी की प्रक्रिया कर रही है.

क्या है मामला

रंजना रंजन ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 1999 में राकेश रंजन कुमार (पिता राम उचित प्रसाद, साकिन- बड़ी घोषी, थाना- हिलसा, जिला- नालंदा) के साथ हुई थी. उनके पांच बच्चे हैं. रंजना के अनुसार, चार बच्चों के जन्म के बाद राकेश का व्यवहार बदल गया था. वह छुपकर गीता रानी (पिता- राजकुमार पासवान, ग्राम- पपरनौसा, थाना- नूरसराय, जिला- नालंदा) से मिलते थे. उसकी पढ़ाई का खर्च उठाते थे. वर्ष 2014 में गीता रानी की केनरा बैंक, हीरापुर में क्लर्क पद पर नियुक्ति होने के बाद राकेश रंजन ने उससे शादी कर ली और धनबाद में ही रहने लगे. रंजना का आरोप है कि गीता रानी राकेश के साथ मारपीट करती थी. 16 जुलाई को राकेश ने अपनी मां को फोन कर बताया कि गीता रानी ने उन्हें आयरन से जलाकर दिया है. सूचना मिलने पर वह अपने जीजा के साथ धनबाद पहुंची तो देखा कि राकेश की हालत बेहद नाजुक है. किसी तरह वह उन्हें लेकर 19 जुलाई की रात धनबाद से पटना के लिए रवाना हुई. 20 जुलाई को पटना जंक्शन पहुंचते-पहुंचते राकेश की स्थिति खराब हो गयी और वह बेहोश हो गये. आइजीआइएमएस पटना ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel