जेपीएससी (2023) में कल्याणपुर-बरवाअड्डा निवासी राजीव रंजन ने झारखंड में 15वां रैंक हासिल कर बरवाअड्डा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. राजीव के पिता स्व नागऋषि रमन एलआइसी एजेंट व व्यवसायी थे. मां रंजू देवी गृहिणी हैं. राजीव ने मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद एमआइटी जमशेदपुर से सिविल ब्रांच में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. राजीव ने बताया कि मेरे पापा का सपना था कि बेटा आइएएस अधिकारी या झारखंड में बीडीओ, सीओ बने. पापा के सपने को पूरा करने के लिए बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया. इस दौरान एक कंपनी में नौकरी भी की. फिर पापा के बुलाने पर रांची चला आया और जेपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पापा ने कहा लगन व मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करो. सफलता जरूर मिलेगी.
पॉजिटिव रहने से सफलता जरूर मिलती है :
पाॅजिटिव रहो, नकारात्मक बातों से दूर रहो. इसके बाद पापा की बातों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी शुरू की. इसके लिए कोचिंग का भी सहारा लिया. परीक्षा व इंटरव्यू देने के बाद पूरी उम्मीद थी कि सफलता जरूर मिलेगी. लेकिन पिछले वर्ष मेरे पापा का देहांत हो गया. मेरे पापा मेरी सफलता नहीं देख सके. इस कारण मैं बहुत दुखी हूं. लेकिन पापा के सपने को पूरा करने की खुशी भी मेरे मन में है. मेरा लक्ष्य यूपीएससी निकालना है. इसके लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा. मां रंजू देवी ने कहा कि राजीव के पिता बेटे को अधिकारी बनते देखना चाहते थे. मेरे बेटे ने जेपीएससी में अच्छा रैंक लाया है. बेटे पर गर्व है. आज पति रहते, तो बेटे की सफलता की खुशी दोगुनी हो जाती. राजीव ने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता व गुरुजनों को दिया है. इधर राजीव के सफलता पर भाजपा नेता बलदेव महतो, धर्मजीत सिंह, शंकर महतो, भाकपा माले नेता गणेश चौरसिया, कांग्रेस नेता सफीउद्दीन अंसारी राजीव के घर पहुंचे और अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित. राजीव के सफलता पर बरवाअड्डा क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है