24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी की समीक्षा बैठक, कहा-अवैध नशे के कारोबार पर अपनाये जीरो टॉलरेंस नीति

आइजी क्रांति कुमार गढ़देशी बोले-संगठित अपराध को रोकने के लिए तेज करें कार्रवाई

बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी क्रांति कुमार गढ़देशी मंगलवार को धनबाद समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद आइजी ने जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विधि-व्यवस्था संधारण, साइबर अपराध की रोकथाम, संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों से कहा कि साइबर अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई करें और तकनीकी दक्षता को और बेहतर बनायें. आइजी ने अवैध नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखने और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही.

महिला उत्पीड़न जैसे मामलों को गंभीरता से लें :

आइजी ने कहा कि धनबाद में संगठित अपराध एक बड़ी चुनौती है. सभी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई तेज करते हुए फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की. इन्हें जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. पॉक्सो व महिला उत्पीड़न जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए तय अवधि में मामले की जांच को पूरा करने को कहा.

पुलिस जनता से करे मित्रवत व्यवहार :

बैठक के दौरान आइजी ने कहा कि पुलिस जनता के प्रति संवेदनशील बने और मित्रवत व्यवहार करे. ताकी अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में जनता का सहयोग मिले. साइबर क्राइम को रोकने के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ. साइबर क्राइम से निबटने के लिए जन-जागरूकता अभियान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. मुहर्रम को लेकर जिले में सुरक्षा तैयारियों की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील भी की गयी. बैठक के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के अलावा सभी डीएसपी व एसडीपीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel