IIT ISM Convocation: धनबाद-झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आईआईटी आईएसएम धनबाद में आपने जो शिक्षा ग्रहण की है, उसकी अब असली परीक्षा होगी. ज्ञान और मूल्य की वास्तविक परीक्षा होगी. आप सभी नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं. दुनिया भी बदल रही है. तकनीकी नवाचार, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. डिग्रियां नौकरी दिलाती हैं, लेकिन आपके कर्म और चरित्र सम्मान दिलाते हैं. वे शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट वाला देश-राज्यपाल
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट वाला देश बन गया है. तकनीक से समाज में बदलाव लाया जा सकता है. आप ज्ञान का उपयोग व्यक्तिगत सफलता के लिए नहीं, बल्कि समाज और देश की सफलता के लिए करें. पर्यावरण का भी ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री रहते लड़कियों को रात्रि ड्यूटी की अनुमति दिलायी थी. इसमें पीएम का सहयोग मिला.
94 को मेडल, 1880 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री-निदेशक
आईआईटी आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने दीक्षांत समारोह में रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि इस समारोह में विभिन्न कोर्स के 1880 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गयी. इसके साथ ही प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल समेत कुल 94 मेडल दिए गए. उन्होंने कहा कि आईआईटी आईएसएम का कैंपस प्लेसमेंट लगातार बेहतर हो रहा है. पिछली बार 81 फीसदी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ. संस्थान देश के बाहर भी काम कर रहा है.