24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मदनपुर से अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कागज व मशीन जब्त

Dhanbad News: निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में शेख मसरुल के घर में छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान शेख मसरुल के घर से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कागज व मशीन आदि जब्त किया गया है. पुलिस ने वहां से एक कार जेएच 10 सीएक्स 7725 जब्त की है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार के सरगना शेख मसरुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार शेख मसरुल व जब्त सामान को एमपीएल ले गयी.

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई

धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर में अवैध लॉटरी कारोबारी झुनझुनवाला के इशारे पर लॉटरी टिकट की छपाई की जा रही है. इसका संचालन शेख मसरुल नामक युवक कर रहा है. इसमें गोविंदपुर, धनबाद एवं झरिया के कुछ लोग शामिल हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी, अवध किशोर पांडे सहित अन्य शामिल थे. पुलिस ने मौके से शेख मसरूल को गिरफ्तार कर लिया. शेख मसरुल अवैध लॉटरी टिकट छाप कर पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर, पुरुलिया के अलावा निरसा, जामताड़ा, टुंडी, गोविंदपुर में खपाता था. उसके पास से लाखों रुपये का अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel