23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जनसंख्या वृद्धि देश-दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती : शारदा सिंह

Dhanbad News: सिविल सर्जन कार्यालय में परिवार नियोजन पखवारा का उद्घाटन

Dhanbad News: विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में परिवार नियोजन पखवारा का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डीटीओ डॉ सुनील कुमार, डीपीसी रेखा सिंह डीएएफ मनोवर आलम, पीएसआइ इंडिया के प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिवार नियोजन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें 10 सर्जन, नौ एएनएम, आठ सहिया और डेवलपमेंट पार्टनर पीएसआइ इंडिया शामिल हैं.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनजागरूकता जरूरी

समारोह में जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश और दुनियां के समक्ष एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है. लगातार बढ़ती जनसंख्या से संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है. इससे पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक विकास आदि प्रभावित हो रहे हैं. हमें जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

सभी लोगों तक पहुंचायी जायेगी परिवार नियोजन की सेवा : सीएस

सीएस डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि यह पखवारा 11 से 30 जुलाई तक चलेगा. इसके तहत जिलेभर में परिवार नियोजन सेवाएं सभी लोगों तक सुलभ रूप से पहुंचायी जायेंगी. धनबाद जिले में परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी प्रखंडों में पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतराल आइयूसीडी, पोस्ट पार्टम आइयूसीडी, पोस्ट एबॉर्शन तथा इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक सेवाओं का लक्ष्य तय किया गया है. जिले में 106 पुरुष नसबंदी, 1529 महिला नसबंदी और 1503 अंतराल आइयूसीडी का लक्ष्य निर्धारित है. पीपीआइयूसीडी सेवाओं का लक्ष्य संस्थागत प्रसव के 70 प्रतिशत के अनुसार निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel