Indian Railways News: धनबाद-धनबाद होकर कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. यह ट्रेन श्रीगंगानगर से पांच और कोलकाता से नौ मार्च को चलेगी. इसके लिए सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. अब गिनती की ही सीटें खाली हैं. इसके परिचालन से खाटू श्याम का दर्शन करना काफी आसान हो जाएगा. श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन प्रयागराज, आगरा और मथुरा होकर चलेगी. खाटू श्याम दरबार तक पहुंचने का भी विकल्प होगा.
पांच मार्च को श्रीगंगानगर से होगी रवाना
ट्रेन नंबर 04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन पांच मार्च को श्रीगंगानगर से रात 11:00 बजे रवाना होगी. सात मार्च की रात 8:40 बजे धनबाद तथा आठ मार्च की सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 04732 कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल नौ मार्च को कोलकाता से सुबह 9:05 बजे रवाना होगी. दोपहर 3:05 बजे धनबाद तथा 11 मार्च को दिन 11:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का यहां होगा ठहराव
श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन प्रयागराज, आगरा और मथुरा होकर चलेगी. खाटू श्याम दरबार तक पहुंचने का भी विकल्प होगा. ट्रेन का बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, गया, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, मथुरा, डींग, गोविंदगढ़, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, खतिपुरा, जयपुर, चौमू सामीद, रिंगस, सीकर, रशीदपुर खोरी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावटी, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडुंगरगड़, नापसार, बीकानेर, लालगढ़, लुनकरनसर, सूरतगढ़, जैतसर आदि में ठहराव होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनकर डर जाएंगे, लेकिन तारीफ सुनते ही कह उठेंगे वाह!
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही कांप जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश