24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: धनबाद के गोमो में टला बड़ा हादसा, खाली रैक में लगी आग, एक बोगी जलकर खाक

Indian Railways News: धनबाद के गोमो में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. खाली रैक में आग गयी. इससे एक बोगी जलकर खाक हो गयी. रेलकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पर धनबाद से एडीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट तथा वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी गोमो पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और इसके कारणों की जानकारी ली.

Indian Railways News: गोमो (धनबाद)-धनबाद जिले के गोमो में बड़ा हादसा टल गया. अप यार्ड में रविवार की अहले सुबह खाली रैक के एक कोच में आग लग गयी. रेलकर्मियों की सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना टल गयी, लेकिन पूरी बोगी जल कर खाक हो गयी. एक खाली रैक गोमो अप यार्ड की आठ नंबर लाइन पर खड़ी थी. उस रैक को रिपेयरिंग के लिए गोरखपुर जाना था. रविवार की अहले सुबह रैक में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों के बीच खलबली मच गयी.

आग पर काबू पाने पर मिली राहत


घटना के सूचना मिलते ही गैरेज एंड वैगन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामनारायण तथा अन्य सुपरवाइजर घटनास्थल पर पहुंचे. जिस कोच में आग लगी थी. उसके अगल-बगल वाली लाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी खड़ी थी. रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जिस कोच में आग लगी थी उसके आगे तथा पीछे वाली कोच को दूसरे इंजन की सहायता से हटा दिया गया. काबू पाने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर लाइन नंबर 7, 8 तथा 9 का ओवरहेड तार में विद्युत आपूर्ति ठप कराया गया. इसके बाद दुर्घटना राहत यान के कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग मशीन की मदद से सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया. इसके बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली.

आग लगने के कारणों को नहीं चल सका है पता


घटनास्थल के दोनों और खड़ी मालगाड़ी का एक-एक कोच गरम हो गया था. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से पानी डालकर ठंडा कर दिया गया. धनबाद से दमकल अप यार्ड पहुंची परंतु घटनास्थल तक दमकल का पाइप नहीं पहुंच रहा था. इसलिए दमकल वापस धनबाद चला गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पर धनबाद से एडीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट तथा वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी गोमो पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा इसके कारणों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel