Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के पांच सहायक प्राध्यापकों ने मैथन पावर लिमिटेड, धनबाद में दो सप्ताह का औद्योगिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया. यह प्रशिक्षण 15 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम एआइसीटीइ के दिशा-निर्देशों के तहत शिक्षकों को औद्योगिक वातावरण एवं उन्नत तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विद्युत उत्पादन, प्लांट संचालन, रख रखाव की प्रक्रियाओं और आधुनिक तकनीकी अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया. इन सहायक प्राध्यापकों में डाॅ राहुल कुमार, डाॅ सुमन रंजन. डाॅ हरिचरण वर्मा, प्रो संजय पाल और प्रो मणिमाला थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है