24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कोयला नगर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की संरचना कमजोर, बीसीसीएल ने दिया खाली करने का निर्देश

असैनिक विभाग के इंजीनियर व ओवरसियर की निरीक्षण रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संचालित पोस्ट ऑफिस व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर बंदी या शिफ्टिंग की तलवार

कोयला नगर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की संरचना कमजोर हो गयी है. बीसीसीएल ने इसे खाली करने का निर्देश दिया है. इस आलोक में कोयला नगर प्रशासनिक विभाग के प्रभारी की ओर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संचालित पोस्ट ऑफिस, बैंक समेत अन्य सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. इसी के साथ कोयला नगर पोस्ट ऑफिस व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) कोयला नगर शाखा शिफ्टिंग या बंदी की तलवार लटकने लगी है. बीसीसीएल प्रबंधन के नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप है. उनका कहना है कि अचानक दुकान खाली करने का निर्देश देना न केवल अनुचित है, बल्कि उनकी आजीविका पर भी बड़ा संकट है. बता दें कि कोयला नगर न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्टेट बैंक की शाखा, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, जेरोक्स मशीन, तीन-चार राशन दुकान, जनरल स्टोर, मेडिकल हॉल, फास्टफुड सेंटर समेत अन्य कई दुकाने हैं. जो कई वर्षों से संचालित है.

किसी भी समय हो सकती है दुर्घटना :

बीसीसीएल की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कॉम्प्लेक्स की स्थिति लगातार उपयोग के लिए खतरनाक है और किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है. प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि असैनिक विभाग के इंजीनियर और ओवरसियर द्वारा दी गयी निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार भवन की संरचना कमजोर और असुरक्षित पायी गयी है. 21 जून 2025 को इस रिपोर्ट की जानकारी मेल के माध्यम से दी गई, जिसमें भवन को तत्काल खाली करने की अनुशंसा की गयी थी. कोयला नगर प्रशासन विभाग के प्रभारी सौरभ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि दुकानें खाली नहीं की गयीं और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel