24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

dhanbad news : बीआइटी में शोध एवं नवाचार पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

dhanbad news : बीआइटी में शोध एवं नवाचार पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

dhanbad news : बीआइटी सिंदरी में सोमवार को शोध एवं नवाचार विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया. सम्मेलन का उद्घाटन राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुआ. असैनिक अभियंत्रण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य असैनिक अभियंत्रण में सतत विकास के अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना है. विशेषज्ञों ने अपने नवाचारी शोध को किया साझा : विभागाध्यक्ष डाॅ जितू कुजूर ने कार्यक्रम के महत्व व प्रासंगिकता को रेखांकित किया. सम्मेलन के सचिव सह संस्थापक एवं मुख्य संपादक-इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग स्विटजरलैंड, डाॅ संजय कुमार शुक्ला ने सतत विकास को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए पारंपरिक उपायों पर अपना विचार साझा किया. उन्होने विकास के साथ प्रकृति को बचाने के लिए अपने भू-अभियंत्रण के शोध की चर्चा की और कहा कि इससे वैश्विक और स्थानीय विकास संभव हो पाएगा. इसके साथ ही ग्रीन बिल्डिंग मैटीरियल का उत्पादन से लेकर निपटान तक उनके जीवन चक्र में पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इन सामग्रियों का उद्देश्य संसाधनों की खपत को कम करने के साथ प्रदूषण को कम करना और निर्माण उद्योग में स्थिरता को बढ़ावा देना है.

असैनिक अभियंत्रण में सतत विकास का महत्व : संस्थान के निदेशक डाॅ पंकज राय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सम्मेलन के शोध पत्रों को संकलित कर उनके कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार को भेजा जायेगा. आईआईटी आईएसएम धनबाद के डाॅ एसके दास ने असैनिक अभियंत्रण में सतत विकास और महत्ता को लेकर चर्चा की और संधारनीयता पर प्रकाश डाला. आइआइटी दिल्ली के डाॅ बी भट्टाचार्य ने असैनिक अभियंत्रण में स्थिरता और स्थायी समाधान पर विचार रखे.

इनकी रही सहभागिता : कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ उदय कुमार सिंह, प्रो प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डाॅ माया राजनारायण रे, डाॅ निशिकांत किस्कू, डाॅ कोमल कुमारी, डाॅ अभिजीत आनंद, प्रो इकबाल शेख, प्रो सरोज मीणा, प्रो प्रशांत रंजन मालवीय ने सहयोग दिया. आयोजन सचिव डाॅ ब्रह्मदेव यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel