धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा मोड़ के समीप एनएच 19 कोलकाता लेन पर मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. सवारी लेकर जा रही ऑटो को क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क पर पलट गई और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टेंपो में सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है. मृतक की पहचान गोविंदपुर छठ तालाब के समीप कुम्हारडीह निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र राय के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा कार (डब्ल्यू बी40एजी0492) में सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो (जेएच10एजी8792) को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने टेंपो में घायल सभी सवारियों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाना के एसआई मनीता कुमारी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएनएमएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क में वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सरकारी लाभ मिलने का जो प्रावधान है वह देने का आश्वासन दिया।
ये भू पढ़े : सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब