23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंभ स्नान कर लौट रहे थे, रास्ते में टेंपो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

Dhanbad News क्रेटा कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क पर पलट गई और उसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. क्रेटा कार में सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे.

धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा मोड़ के समीप एनएच 19 कोलकाता लेन पर मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. सवारी लेकर जा रही ऑटो को क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क पर पलट गई और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टेंपो में सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है. मृतक की पहचान गोविंदपुर छठ तालाब के समीप कुम्हारडीह निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र राय के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा कार (डब्ल्यू बी40एजी0492) में सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो (जेएच10एजी8792) को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने टेंपो में घायल सभी सवारियों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाना के एसआई मनीता कुमारी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएनएमएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क में वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सरकारी लाभ मिलने का जो प्रावधान है वह देने का आश्वासन दिया।

ये भू पढ़े : सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel