23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव आज, रात तक आयेगा रिजल्ट

हर गुट कर रहा अपनी जीत के दावा, 750 डेलीगेट करेंगे भाग्य का फैसला, 11 चुनाव पदाधिकारी संपन्न करवायेंगे मतदान

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी का चुनाव बुधवार को पुलिस लाइन धनबाद में होगा. इसमें राज्यभर के 750 डेलीगेट मतदान करेंगे. इसके बाद वोट की गिनती होगी औररात तक रिजल्ट की घोषणा होगी. मतदान करने के लिए अधिकतर डेलीगेट धनबाद पहुंच चुके हैं. कुछ बुधवार को आयेंगे. चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी हैं. वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण सिंह को टक्कर देने के लिए जितेंद्र किंडो और निर्दलीय प्रत्याशी राम अवतार सिंह मैदान में उतरे हैं. सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

11 चुनाव पदाधिकारी और पांच बूथ :

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव को संपन्न करवाने के लिए 11 चुनाव पदाधिकारियों का चयन पहले ही हो चुका है. ये चुनाव पदाधिकारी पांच बूथों पर मतदान करायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू से शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी. उसके बाद देर रात तक 19 पद पर खड़े प्रत्याशियों के रिजल्ट की घोषणा की जायेगी.

सभी के पिटारे में वादों का पुलिंदा :

मेंस चुनाव में दो गुट के अलावा अध्यक्ष पद पर निर्दलीय राम अवतार सिंह भी खड़े हैं. ऐसे में सभी गुट के प्रत्याशी 750 डेलीगेट को अपने-अपने पक्ष में वोट करवाने को लेकर लगातार संपर्क में हैं. सभी प्रत्याशियों के पिटारे में वादों का पुलिंदा है. मंगलवार की शाम तक चार सौ से ज्यादा डेलीगेट धनबाद पहुंच चुके है. इन्हें रिझाने के लिए सभी प्रत्याशी अलग से व्यवस्था कर रहे हैं. कोई किसी डेलीगेट को रिर्सोट, तो किसी को होटल और लॉज में ठहराये हुए है. वहीं कई डेलीगेट सीधे तौर से अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अलग से जन संपर्क अभियान चला रहे हैं.

एक गुट के प्रत्याशी :

प्रदेश अध्यक्ष कर्ण सिंह, महामंत्री रमेश उरांव, कोषाध्यक्ष स्टीफन सोरेन, संगठन महामंत्री अमित कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सबीलूर रहमान खां, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो, संयुक्त महामंत्री सच्चिदानंद राय, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, गब्रिएल सोरेन, नंद किशोर शर्मा, प्रदेश सहायक महामंत्री निर्भय राज, जुगल मुंडा, उपेंद्र कुमार पांडेय व सरफराज खान प्रत्याशी हैं.

दूसरे गुट के उम्मीदवार :

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र किंडो, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र महतो, महामंत्री विनोद पांडेय, संगठन महामंत्री देवचंद मुंडा, उपाध्यक्ष परमेश्वर लकड़ा, तपेश्वर कुमार यादव, वैभव कुमार पाठक, लालेश्वर राम, नरेश कुमार यादव, संयुक्त महामंत्री नीरज कुमार, श्यामलाल टुडू, चंद्रशेखर महतो, ब्रजेश कुमार पांडेय, कामदेव राय, सहायक महामंत्री मो अफताब अलाम, अजय खाखा, छोटेलाल महतो, भीखु पासवान व दिनेश कुमार राय प्रत्याशी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel