Jharkhand Weather: धनबाद-पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र के मध्य भागों पर बना अवदाब का असर धनबाद जिले में दिख रहा है. मंगलवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही. मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक बारिश थमी थी, लेकिन फिर बारिश होने लगी. वहीं दोपहर में एक से दो बजे तक थोड़ी राहत रही. इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गयी. दिनभर बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान रहे.
बुधवार को भी दिखेगा असर
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र के मध्य भागों पर बना अवदाब झारखंड व आसपास के क्षेत्रों में दिख रहा है. यह धनबाद से लगभग 40 किमी उत्तर-पूर्व, हजारीबाग से 140 किमी पूर्व और गया से 200 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित रहा. अगले 24 घंटों में अवदाब की तीव्रता बरकरार रखते हुए, झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. इसका असर बुधवार को जिले में देखने को मिलेगा.
605.2 एमएम हुई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो जिले में एक जून से अब तक 605.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात इस अवधि में 352.8 एमएम होना था, इसकी तुलना में 72 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा.
जलजमाव से बढ़ी परेशानी
धनबाद जिले में लगातार बारिश से शहर से ग्रामीण इलाकों तक में जलजमाव से लोग परेशान हैं. शहर के भूदा, बरमसिया, गया पुल, कला भवन के समीप, हीरापुर, भूईफोड़ रोड, धैया रोड में जलजमाव हो गया. वहीं तपोवन कॉलोनी, नावाडीह समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया.
जीटी रोड में कई जगह जलजमाव से परेशानी
गोविंदपुर जीटी रोड ठाकुरबाड़ी के पास पुलिया के जाम हो जाने से मंगलवार को बाजार की कई दुकानों, घरों, बैंक व एटीएम में पानी भर गया. वहीं भारी बारिश से जीटी रोड पर कई स्थानों पर पानी जमा होने से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. जीटी रोड पर विभिन्न स्थानों पर गड्ढे बनने व उनमें बारिश का पानी भर जाने से मंगलवार को गोविंदपुर बाजार में कई ऑटो और बाइक सवार गिरकर घायल हो गये. कई जगहों पर नालियां जाम हो जाने व नालियां ऊंची होने के कारण विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों का पानी निकल नहीं पा रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा नेता अमरदीप सिंह ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के पास पुलिया को चौड़ा करने के लिए गत वर्ष ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. पुलिया जाम होने से यहां पंजाब नेशनल बैंक तथा एटीएम में बारिश का पानी घुस गया है. उधर टुंडी रोड का पानी भी बहकर इसी दिशा में आ रहा है. ऐसे में इधर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गोविंदपुर सरकारी अस्पताल के पास भी जल जमाव है. गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास और फकीरडीह पुल के पास जीटी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: खाते में खटाखट आनेवाले हैं मई के बाद अब जून के भी पैसे, हेमंत सोरेन की जुलाई में दोहरी सौगात