23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ काला हीरा का समापन

सामुदायिक भवन सीसीडब्ल्यूओ में आयोजित ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ''काला हीरा'' का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. समापन समारोह में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी.

धनबाद.

सामुदायिक भवन सीसीडब्ल्यूओ में आयोजित नौंवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ””काला हीरा”” का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. आज समापन समारोह की शुरुआत ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक राजेंद्र बगड़िया, महासचिव सतीश कुंदन व अन्य पदाधिकारियों व स्थानीय अतिथियों ने संयुक्त रूप से की. कोमल सिंह ने सिर पर घड़ा व पैर के नीचे कटोरा रख नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. दूरदर्शन के पूर्व कलाकार एवं गायक रविकांत उर्फ आर्य कुमार ने लिखे जो खत तुम्हें…,वो मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा… आदि सदाबहार गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं. विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया.

”गज फुट इंच” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा

आज कार्यक्रम के दौरान दो नाटकों का मंचन हुआ. इनमें विनज्ज एंटरटेनमेंट फिल्म एवं नाट्य मंच गिरिडीह ने ””गज फुट इंच”” की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. दूसरा नाटक उड़ीसा की टीम ने डायरेक्टर परवीन जेना दमदार के निर्देशन में प्रस्तुत किया. नाटक कलाकारों ने अविस्मरणीय भूमिका निभायी. नाट्य मंच के निर्णायकों में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के मो. निजाम, अशोक मानव, योगेश मेहता, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, प्रदीप बाजपेई, रजीत सिंह कंवर, अष्टभुजा मिश्र थे. नृत्य स्पर्धा के निर्णायक अंतरराष्ट्रीय रंगमंच की अभिनेत्री अलका सिंह शर्मा, सिवान के सिने निर्देशक व अभिनेता विजय सिंह थे. वहीं आगरा के जाने-माने आर्टिस्ट, फिल्म मेकर व गायक गौरव शर्मा गायन प्रतिस्पर्धा के निर्णायक थे.

इनका रहा सक्रिय योगदान

आयोजन को सफल बनाने में क्लब इंडिया के अध्यक्ष संतोष रजक, काला हीरा संस्था के सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा, सतीश कुमार, रविकांत उर्फ आर्या कुमार शिवानी, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, सरसी चंद्रा, संजय चंद्रा, यूसी मिश्रा, चंद्रिका राम सक्रिय रहे.

विजेताओं को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में सभी विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के चौथी वर्षगांठ पर मंच पर केक काटकर सभी पदाधिकारिओं, नाट्य कलाकारों ने एक-दूसरे को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel