24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर से निकली कलश यात्रा

सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रीश्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं.

धनबाद.

सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रीश्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा मां काली के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु राजेंद्र सरोवर पहुंचे. वहां कलश में जल भरकर सभी वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां पुजारी मुन्ना पाठक के आचार्यत्व में धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. भारी बारिश के बावजूद कलश यात्रा में शामिल महिलाएं उत्साह से भरी थीं. वहीं 29 जुलाई को ओंकारेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग का शृंगार कर रुद्राभिषेक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला समिति के लोकनाथ महतो, छोटू महतो, पंकज सिन्हा, नवलेश शर्मा, हुलास दास, अरविंद राय, मनोज महतो, दुखहरण प्रसाद, धनेश्वर महतो, राजू कुमार, प्राण राय, विनय चौरसिया, सुबोध ठाकुर, मनोज पंडित, शंभु यादव, रमाशंकर मिस्री, आदित्य कुमार आदि सक्रिय रहे.

शक्ति मंदिर में 1008 बेलपत्र से हुआ अभिषेक

शक्ति मंदिर में भोले बाबा का रुद्राभिषेक 1008 बेलपत्र से किया गया. पंडित रमेश त्रिपाठी, बद्री नाथ पांडे एवं उनके सहयोगियों ने बाबा की पूजा अर्चना की गयी. यजमान राजीव सचदेव एवं उनकी धर्मपत्नी थीं. इस दौरान ओम नम: शिवाय के जयकारे से मंदिर परसिर गूंज उठा. मौके पर पंडित मुकेश पाण्डेय कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोंधी, उपाध्यक्ष साकेत साहनी, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, दिनेश पूरी, रवि गंडोत्रा, अशोक अरोड़ा, रूप किशोर टंडन, सोमनाथ प्रूथी, दीपक चोपड़ा, जगदीश लाल अरोड़ा, श्याम सुंदर, आरपी सिंह, प्रमोद सिंह, यशवंत मिश्रा, केदार पटेल, संतोष पाण्डेय, गौरव अरोड़ा, जितेंद्र मालाकार, धर्मेन्द्र कुमार, सतेंद्र मालाकार आदि सक्रिय रहे. चार अगस्त को अंतिम सोमवारी के दिन यहां शिव शक्ति जागरण का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel