Dhanbad News : कतरास शहर के केशलपुर पंजाबी मोहल्ला स्थित दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित नौ दिवसीय मां कामाख्या चंडी महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक के साथ कन्या पूजन किया गया. यज्ञाचार्य राजबिहारी शर्मा के सान्निध्य में वेदी पूजन, हवन कराया गया. यजमान के रूप में रोहित सिंह, जीतेंद्र यादव, विकास कुमार, धीरज सेठ, अविनाश गुप्ता सपत्नीक शामिल थे. कथावाचक हेमंत दुबे ने प्रवचन के दौरान शिव महापुराण व शंखनाद के लाभ को समझाया. कहा कि शिव शंकर काफी दयालु हैं. उनकी महिमा अपरंपार है. इस बीच उन्होंने कई भजन प्रस्तुत कर पूरा माहौल गुंजायमान कर दिया. मौके पर डॉ वीएन चौधरी, हरि प्रसाद अग्रवाल, सुरेश शर्मा, मनोज गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है