झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में कर्ण सिंह के गुट का कब्जा बरकरार रहा. वहीं जितेंद्र किंडो के गुट को हार का मुंह देखना पड़ा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कर्ण सिंह ने जितेंद्र किंडो को 70 मतों के अंतर से हरा दिया. बुधवार की सुबह से शुरू हुई वोटिंग रात नौ बजे तक चली. इसमें 761 डेलिगेट की जगह 740 ने वोट डाले. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात काउंटिंग शुरू की गयी. इस दौरान संगठन महामंत्री के पद के मतों की गिनती दुबारा की गयी. पूरी रात मताें की गिनती के बाद अगले दिन गुरुवार को रिजल्ट जारी किया गया.
रात भर पुलिस लाइन में लगी रही भीड़ :
रात नौ बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक जुटे रहे. रात में सभी काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. बारिश के बाद भी माहौल गर्म था. रह रह कर भगवान भोले नाथ के नारे लग रहे थे. रात में 12 बजे के बाद काउंटिंग शुरू की गयी, उम्मीद थी की अहले सुबह तक रिजल्ट निकल जायेगा, लेकिन पूर्वाह्न 10.30 बजे तक लगातार काउंटिंग होती रही और दोपहर के 12 बजे अधिकारिक घोषणा की गयी. वहीं दूसरी तरफ संगठन महामंत्री के पद को लेकर टशन दिखा. जितेंद्र किंडो गुट के प्रत्याशी देवचंद मुंडा और कर्ण सिंह गुट के प्रत्याशी अमित कुमार तिवारी के बीच कम अंतर में जीत-हार का फैसला हुआ. इसके बाद दुबारा काउंटिंग की गयी और अंत में अमित कुमार तिवारी की जीत सुनिश्चित हुई.अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को खुद का भी नहीं मिला वोट
अध्यक्ष पद में निर्दलीय उम्मीदवार राम अवतार सिंह का अपना वोट भी नहीं मिला. जबकि कर्ण कुमार सिंह 404 वोट लाकर विजयी रहे. पुलिस लाइन में कर्ण सिंह और जितेंद्र किंडो गुट के लोग और अलग-अलग टेंट में कैंप किये हुए थे.चुनाव परिणाम
अध्यक्ष :
कर्ण कुमार सिंह 404 वोट (जीते), जितेंद्र किंडो 334, रामअवतार सिंह को शून्य, रद्द वोट तीनसंगठन महामंत्री :
अमित कुमार तिवारी 380 ( जीते), देवचंद मुंडा 355महामंत्री :
रमेश उरांव 472( जीते), विनोद कुमार पांडेय 266कोषाध्यक्ष :
स्टेफेन सोरेन 418( जीते), गुलाब चंद्र महतो 318उपाध्यक्ष जिला :
सबिलुर रवानी खां 378 वोट, संजय राम 344 ( दोनों जीते), नरेश कुमार यादव 341, लालेश्वर राम 325उपाध्यक्ष जैप :
मृत्युंजय कुमार 376, परमेश्वर महतो 359( दोनों जीते), तापेश्वर कुमार यादव 326, वैभव कुमार पाठक 296प्रदेश सहायक महामंत्री ( जिला ) :
उपेंद्र कुमार पांडेय 405, नंद किशोर शर्मा 385, सरफराज खान 359 ( तीनों जीते), दिनेश कुमार राय 332, भीखु पासवान 329, मो अफताब आलम 292संयुक्त महामंत्री ( अग्नि शमन) :
जुगल मुंड 409 (जीते), अजय कुमार खाखा 320 (हारे)सहायक महामंत्री ( जैप) :
निर्भय राज 392(जीते), छोटे लाल महतो 347 ( हारे)संयुक्त महामंत्री ( जैप) :
गब्रिएल सोरेन 406 ( जीते), श्याम लाल टुडू 331उपाध्यक्ष ( आइआरबी) :
प्रदीप टोप्पो 402( जीते) , परमेश्वर लकड़ा 335संयुक्त महामंत्री ( आइआरबी) :
अजय कुमार सिंह 391( जीते), चंद्रशेखर महतो 344सहायक महामंत्री ( जिला) :
उपेंद्र नाथ मिश्रा 381, अविनाश कुमार राय 351, सच्चिदा नंद राय 346 ( तीनों जीते), नीरज कुमार 295, कामदेव राय 265, ब्रजेश कुमार पांडेय 314, रामाशीष कुमार 74डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है