23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: केंदुआ सीएचसी होगा अपग्रेड, बनेगी नयी बिल्डिंग

Dhanbad News: डीएमएफटी की टीम ने केंदुआ सीएचसी का निरीक्षण कर तैयार की रिपोर्ट

Dhanbad News: डीएमएफटी की टीम ने केंदुआ सीएचसी का निरीक्षण कर तैयार की रिपोर्ट

विक्की प्रसाद, धनबाद.

केंदुआ के लोगों के लिए राहत की खबर है. केंदुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को अब अपग्रेड किया जायेगा. धनबाद डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की राशि से न केवल सीएचसी के लिए एक नयी और अत्याधुनिक बिल्डिंग का निर्माण होगा, बल्कि आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की भी खरीदी होगी. इस संबंध में उपायुक्त के निर्देश पर डीएमएफटी की एक टीम ने हाल ही में केंदुआ सीएचसी का निरीक्षण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.

टीम ने निरीक्षण कर तैयार की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डीएमएफटी की टीम ने सीएचसी परिसर का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है. टीम ने केंद्र में आधारभूत संरचना, मरीजों की संख्या और वर्तमान सुविधाओं का आंकलन किया. टीम ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया है. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही अपग्रेडेशन कार्य से संबंधित निविदा प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है.

सीएचसी में रोजाना पहुंचते हैं 250 मरीज

केंदुआ सीएचसी क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का एक अहम केंद्र बन चुका है. रोजाना यहां लगभग 250 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते है. इसके अलावा हर माह औसतन 100 प्रसव इस केंद्र में कराया जाता है. वहीं ज्यादातर समय केंद्र के बेड मरीजों से फुल रहते है. लंबे समय से इस स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की मांग की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel