27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के खरखरी जंगल में हिंसक झड़प का मुख्य आरोपी कारू यादव बिहार से अरेस्ट, पिस्टल और बम बरामद, अब तक 15 गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद जिले के खरखरी जंगल में हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है. कारू की एक दुकान से पिस्टल, कारतूस, बम समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. अब तक 15 गिरफ्तार हो चुके हैं.

धनबाद-मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के दौरान हुए खूनी संघर्ष के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के जमुई स्थित एक रिश्तेदार के घर से कारू यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे लेकर धनबाद पहुंच चुकी है. थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. खरखरी जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के दौरान नौ जनवरी को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और कारू यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे. उनका इलाज दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में चल रहा है.

छापेमारी में सात अपराधी गिरफ्तारी, हथियार-विस्फोटक बरामद


धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प मामले में शामिल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है. इसमें कारू यादव का छोटा भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला समेत अन्य शामिल हैं. भाई की निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी में कारू यादव के मार्केट में स्थित एक दुकान से 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, एक जिंदा सूतली बम व तीन मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में बुधवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि हिंसक झड़प की घटना में आरोपियों द्वारा बरामद किये गये अवैध हथियार और मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था. कारू यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला की निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी स्थित मार्केट की एक दुकान में छापेमारी की. उक्त दुकान राम लखन महतो उर्फ राम महतो के नाम पर निबंधित है.

दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज


मधुबन में हुए हिंसक झड़प मामले में मंगलवार तक पुलिस ने अलग-अलग कांड के तहत 120 से ज्यादा नामजदों के विरुद्ध आठ प्राथमिकी दर्ज की थी. भाई की निशानदेही पर कारू यादव के मार्केट स्थित दुकान से देशी पिस्टल, कारतूस समेत विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस ने मधुबन थाना में आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पूरे मामले में पुलिस की ओर से कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इस मामले में अबतक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

इनकी हुई गिरफ्तारी


महेश कर्मकार धर्माबांध बस्ती, रवि विश्वकर्मा खरखरी, अजय पासवान सेनीडीह, राम लखन महतो उर्फ राम महतो खरखरी, शशि कुमार पासवान कोठीटांड, गोमिया, अधिक यादव इस्लाम नगर (अलीगंज) जमुई और वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला आशाकोठी खटाल.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल


पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष सत्यम, पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा, अनिल कुमार शर्मा, ममता कुमारी, असित कुमार सिंह, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार पाल, शाबाज अंसारी, मनोज कुमार पांडेय, राहुल कुमार झा, वर्षा रानी, लव कुमार चौधरी.

ये भी पढ़ें: Watch Video: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होगी जनसंकल्प सभा, झारखंड के खंभरा और बगोदर में क्या है तैयारी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel