Dhanbad News : कोडरमा जिला के सतगांवा थाना के माधोपुर गांव में छह जुलाई के सनोज पांडेय हत्याकांड के तीन आरोपियों को सतगांवा पुलिस चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से गुरुवार की देर रात लगभग तीन बजे गिरफ्तार कर ले गयी. मृतक के भाई अनुज पांडेय के फर्द बयान के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान सतगांवा थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा को कुछ आरोपियों के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में शरण लिये होने की सूचना मिली. थाना प्रभारी श्री शर्मा गुरुवार देर रात चिरकुंडा पहुंचे और थाना प्रभारी रामजी राय से मिलकर सहयोग मांगा. गुप्त सूचना के आधार और थाना क्षेत्र के सोनारडंगाल तेतुल तालाब के समीप छापेमारी की गयी. यहां से आरोपी अनिल पांडेय, उसकी साली कंचन देवी व बेटी अंजलि कुमारी को गिरफ्तार किया गया. मामले में छह जुलाई को कांड सं 62/25अंकित किया गया था. जानकारी के अनुसार अनिल पांडेय का अपनी पत्नी के साथ लगातार मारपीट को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. इसी दौरान हुई मारपीट में सनोज पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान रिम्स रांची में उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तार तीनों सतगांवा के मोहल्ला माधोपुर निवासी हैं. पुलिस ने मामले सुनील यादव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग लड़की को पकड़ कर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह देवघर भेजा गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अनिल पांडेय का आपराधिक इतिहास है. उसके विरुद्व सतगावां थाना कांड संख्या 7/09, 9/09, 50/11, 60/11 के अलावा चंद्रदीप (जमुई जिला) थाना कांड संख्या 67/11 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है