Dhanbad News: शनिवार को पूरे जिले में कहीं कैंडल मार्च तो कहीं आक्रोश मार्च निकाला गया. सभी ने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसी सिलसिले में बाघमारा नागरिक परिषद ने शनिवार को लुतीपहाड़ी चौक से इंदिरा चौक तक विरोध मार्च निकाला और पहलगाम घटना का विरोध किया. इंदिरा चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा की, जिसमें उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. बिहार कोलियारी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को शोक संवेदना व्यक्त की गयी. पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गये 28 नागरिकों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर आतंकवाद का विरोध प्रकट किया. मौके पर रंजीत यादव, मोती लाल हेंब्रम, प्रदीप कुमार, जंगबहादुर जैसवरा, संतोष सिन्हा, संतोष कुमार, सहदेव मांझी, पुरुषोत्तम महतो, मोती लाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
जोड़ापोखर में कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
: जोड़ापोखर. कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह के जोड़ापोखर आवासीय कार्यालय में शनिवार को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटको को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके उपरांत कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान अनुपमा सिंह के प्रतिनिधि सतपाल सिंह ब्रोका, बमभोली सिंह,अक्ष्यवर प्रसाद, फ़ैज़ अहमद रिजवी, मुख्तार खान, बिट्टू सिंह, कौशल सिंह, पंकज कुमार, जितेश सिंह, किशोर कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, कायदे आजम, अब्दुल अजीज, भगवान दास, जुनैद, संतोष सिंह, खान सैयद वासेद, राहुल सिंह, विक्की कुमार, सुखदेव सिंह, सोनू सिंह, रघुवीर सिंह, सिकंदर खान, रतन दास,गोलू पासवान,शुभम पासवान, नमिता दास, अनीता देवी, पिंकी देवी, शांति देवी, रिंकी देवी, मंजू देवी, साबिर अली आदि थे.सिंदरी में माले व राजद ने निकाला कैंडल मार्च :
सिंदरी. राजद कार्यालय रोहड़ाबांध से जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए सूर्यदेव सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर विनय सिंह, शिवजी यादव, विनोद यादव, प्रदीप पॉल, प्रकाश महतो, हरेंद्र सिंह, राजू यादव, राहुल कुमार, मुनेश्वर यादव, ऋषि यादव, मनोज सिंह, संजीव यादव, राकेश यादव, कृष्ण यादव, राजकुमार यादव आदि थे. वहीं भाकपा माले ने को-ऑपरेटिव मोड़ से भूजा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला. एक मिनट का मौन रख कर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, छोटन चटर्जी, जीतू सिंह, प्रकाश महतो, सहदेव सिंह, राजू पांडेय, अमर सिंह, बिरंची महतो, मधु दास, दशरथ ठाकुर, पूरन सिंह ,मधु दास ,सुभाष हांसदा, शुभम सिंह, गोपाल महतो, राजेश मुखर्जी, अमित सिंह ,जगतु महतो ,श्रवण महतो, मदन प्रसाद, गंगाधर कर्मकार, भगत सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है