24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से मजदूर की मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह स्थित ईंट फैक्ट्री में हुआ हादसा

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह स्थित जेएमटी ईंट फैक्ट्री में काम करनेवाले मजदूर गिरिडीह के हरलाडीह निवासी परमेश्वर हांसदा के पुत्र नरेश हांसदा (28 वर्ष) की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गयी.

क्या है मामला :

जानकारी के अनुसार तुमादाहा गांव निवासी शुभम महतो अजबडीह में ईंट फैक्ट्री का संचालन करते हैं. नरेश हांसदा उनकी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. फैक्ट्री में लगे डीजी जनरेटर को बंद करने के दौरान वह जनरेटर में लगे नंगी तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से मजदूर जनरेटर पर ही गिरकर बेहोश हो गया. जब एक दूसरे मजदूर की नजर उसपर पड़ी तो वह चिल्लाने लगा. इसके बाद जनरेटर की लाइन काट दी गयी. फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गये. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को फैक्ट्री लाया गया. इसके बाद सभी मजदूर भाग गये. घटना की सूचना नरेश के परिजनों को दी गयी. इसके बाद हरलाडीह से मजदूर के परिजन व ग्रामीण पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाहीका आरोप लगाते हुए मुआवजा मांगने लगे. देर शाम बरवाअड्डा पुलिस भी पहुंची और फैक्ट्री प्रबंधन से घटना की जानकारी ली. भाजपा नेता बलदेव महतो, मुखिया प्रतिनिधि सारथी मंडल की मौजूदगी में घंटों वार्ता के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 4 लाख 60 हजार रुपये देने पर सहमति बनी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नरेश हांसदा की शादी हो चुकी है. वह तीन भाई व एक बहन में बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel