धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने यूजी सत्र 2025-28/29 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब पांच अगस्त कर दी है. वहीं नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त की गयी है. सेंकेंड मेरिट लिस्ट अब आठ अगस्त को जारी होगी. इसमें शामिल छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर कर दी गयी है. इस लिस्ट में नामांकन लेने वाले छात्र 25 अगस्त तक नामांकन शुल्क जमा कर सकते हैं. वहीं थर्ड मेरिट लिस्ट अब 25 अगस्त को जारी होगी. इस लिस्ट के छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. अब 11 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएंइधर नामांकन की धीमी रफ्तार को देखते हुए विवि प्रशासन ने शुक्रवार एक अगस्त को यूजी के नये सत्र की योजना का टाल दिया है. अब विवि के सभी कॉलेजों में 11 अगस्त से नये सत्र की शुरुआत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है